What to Do when mobile phone fallen during Train travel क्या करे जब यात्रा के दौरान मोबाइल फ़ोन गिर जाए




What to Do when the mobile phone fell during Train travel क्या करे जब यात्रा के दौरान मोबाइल फ़ोन गिर जाए

What to Do when mobile phone fallen  during Train travel क्या करे जब यात्रा के दौरान मोबाइल फ़ोन गिर जाए




  • दोस्तों अगर चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो बड़ा दुःख होता है, क्योकि उसमे आपके जरूरी फोटो,मैसेज, SMS , विडियो होते है ,यहाँ तक की डिजिटल बैंकिंग का जमाना आ गया है ,सभी के बैंक डिटेल उन्ही के फोन में अक्सर मिल जाते है ..
  • चलिए तो हम आपको बताते है की चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाये तो क्या करे , अब जब मोबाइल गिर ही गया है तो चैन पुलिंग करके भी कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि जब तक ट्रेन रुकेगी तब तक आपका मोबाइल फोन बहुत ही दूर जा चुका होगा और जब की चेन पुलिंग करना भी गैर कानूनी अपराध है..
What to Do when mobile phone fallen  during Train travel क्या करे जब यात्रा के दौरान मोबाइल फ़ोन गिर जाए

चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें

  • चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें.. मोबाइल की गिरते ही सामने के इलेक्ट्रिक बिजली के खंभे पर छपा हुआ नंबर को देखें और नंबर को याद कर ले या नोट कर ले और आरपीएफ हेल्पलाइन की नंबर 182 पर फोन करें और उन्हें बताएं कि आपका मोबाइल नंबर किन दो स्टेशनों के बीच में और किस खंभे बिजली के खंभे के पास गिरा है. बिजली के खंभे का नंबर बताएं , और आरपीएफ जाकर आपका मोबाइल खोज लेगी.
  • और आप कभी भी उस रेलवे स्टेशन पर आकर अपना और अपने मोबाइल का पहचान बता कर ले सकते हैं .
  • आरपीएफ का हेल्पलाइन नंबर 182 है जीआरपी का हेल्पलाइन नंबर 1512 है रेल पैसेंजर हेल्पलाइन नंबर 138 है
What to Do when mobile phone fallen  during Train travel क्या करे जब यात्रा के दौरान मोबाइल फ़ोन गिर जाए
  • और अगर तब भी आपका फोन न मिले तो क्या कर सकते है आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर फ़ोन का डाटा डिलीट कर सकते है, या फ़ोन को रिंग कराकर खोज भी सकते है और Divice पर लाक भी लगा सकते है .Link https://www.google.com/android/find














Leave a Comment